अज़ब ग़ज़ब अपराध मध्य प्रदेश

पति लगा था करवा चौथ की व्यवस्था में उधर पत्नी को उड़ा ले गया प्रेमी

Written by Vaarta Desk

प्रेमी ने बदमाशों के साथ मिलकर की परिजनों की जबरदस्त धुलाई, चाचा की हालात गंभीर

एक माह बाद घर में गूंजने वाली थी बच्चे की किलकारी

ग्वालियर(मध्यप्रदेश)। सोचिये उस पति पर क्या गुजर रही होगी जो अपनी पत्नी के लिए दो दिन बाद पड़ने वाले सुहागिनों के सबसे बड़े पर्व करवा चौथ की व्यवस्था करने के लिए घर से निकला हो और घर पर पत्नी को उसका प्रेमी उड़ा ले जाये और वो भी शादी के मात्र डेढ़ वर्ष बाद, यही नहीं दर्जनों की संख्या में आये बदमाशों ने उसके परिजनों की जमकर पिटाई भी की जिसमे पति के चाचा की हालात चिन्ताजनक बनी हो।

अपने आप में बेहद ही हैरान करने वाली ये घटना जिले के थाना तिघरा के ग्राम गिरजा की है, जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व यहाँ के निवासी गिरिराज गुर्जर का विवाह अन्नू गुर्जर से हुआ था जो श्योपुर के सेसईपुरा की रहने वाली है, हुआ यूँ की सोमवार को दो दिन बाद पड़ने वाले करवा चौथ की व्यवस्था करने के लिए घर से बाहर निकला था इसी बीच दर्जनों बदमाशों के साथ मुरैना निवासी योगेंद्र गुर्जर गिरिराज के घर आ धमका।

बताया जाता है सभी बदमाश असलहों से पूरी तरह लैस थे, घर पहुँचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और असलहों के बट से गिरिराज की माँ, पिता, चाचा और दादी को मारना शुरू कर दिया। कुछ देर तक तांडव मचाने के बाद योगेंद्र गिरिराज की पत्नी अन्नू को अपने साथ लेकर वहां से चला गया।

जानकारी के अनुसार विवाह के पहले से ही योगेंद्र और अन्नू का प्रेम सम्बन्ध चल रहा था, किसी कारण दोनों का विवाह नहीं हो पाया था लेकिन विवाह के बाद से ही अक्सर योगेंद्र गिरिराज को फोन पर धमकी देता रहता था।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ गिरिराज के चाचा रामेश्वर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, गिरिराज की शिकायत पर पुलिस ने योगेंद्र और उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपराध की जाँच शुरू कर दी वहीं पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात ये रही की अन्नू नौ माह की गर्भवती थी और परिजन अगले महीने घर में एक बच्चे की किलकारी गूंजने की उम्मीद लगाए थे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: