अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी, मचा हडकंप

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

गोण्डा। दीपावली त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. द्वारा निर्गत आदेश एवं ज़िलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य टीम द्वारा पंत नगर, पथवलिया,स्थित अवध डेरी नामक खाद्य प्रतिष्ठान पर छापा मार कार्रवाई कर खोया, घी व बूंदी के जाँच हेतु नमूने संकलित किये गये ।मौक़े पर मौजूद ख़राब हो चुके 50 कि.ग्रा.खोया तथा 30 कि.ग्राम. मिठाई का विनष्टीकरण करवाया गया तथा 40 कि.ग्रा. बूँदी सीज की गई ।

मौके पर मौजूद उपरोक्त खाद्य प्रतिष्ठान के मालिक जमुना राम मिश्र ने उक्त प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत किया । जिसके अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि उक्त लाइसेंस खाद्य पदार्थों के थोक विक्रय, वितरण एवं आपूर्ति मात्र हेतु प्रदान किया गया है ।जबकि उपरोक्त खाद्य प्रतिष्ठान में खोया, घी व मिठाइयों का विनिर्माण होते हुए पाया गया । जो कि खाद्य लाइसेंस की शर्तों व सम्बंधित नियमों का उल्लंघन है । मौके पर ही उपरोक्त प्रतिष्ठान पर खाद्य पदार्थों के विनिर्माण कार्य को बंद कराते हुए प्रतिष्ठान मालिक को स्पष्ट व सख़्त निर्देश दिया कि जब तक कि उपरोक्त प्रतिष्ठान को नियमानुसार खाद्य पदार्थ विनिर्माण की अनुमति प्राप्त नहीं होगी तब तक उपरोक्त प्रतिष्ठान पर खाद्य पदार्थ विनिर्माण कार्य बंद रहेगा । उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

जिस समय खाद्य अधिकारी टीम में अजीत कुमार मिश्रा,संजय कुमार सिंह, अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी व डॉ संजय सिंह मौजूद रहे। ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: