उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

वित्त विहीन प्रबन्धक फाउंडेशन की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखे विचार

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

गोंडा। मनकापुर स्थित वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक फाउंडेशन की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम द्वारा महत्वपूर्ण बैठक मॉडर्न पब्लिक स्कूल मनकापुर, जिला संयोजक, नीलम प्रकाश पाठक के संयोजन में संपन्न हुई। बैठक में वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक फाउंडेशन में विद्यालय संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं से प्रबंधकों द्वारा अवगत कराया गया।

जिला संयोजक,नीलम प्रकाश पाठक ने कहा कि गोंडा जनपद में 16 ब्लॉक हैं। हर ब्लॉक में ग्यारह प्रबंधकों की कमेटी बनाकर संगठन में संख्या बल बढ़ाया जाना चाहिए और उन्होंने प्रबंधक,सदस्यों को बढ़ाने की अपील किया। कि आने वाले समय में विद्यालय चलाना पूंजी पत्तियों का सपना होगा। सरकार द्वारा मानक बढ़ाए जाने से निचले व मध्यम वर्ग के स्कूल आने वाले समय में मानक के अभाव में बंद हो जाएंगे। सरकार मानक के अभाव में बंद करने का प्रयास कर रही है, ऐसे में आप सभी प्रबंधक साथियों से अपील है। कि आप सभी एक जुट होकर इस प्रबंधक फाउंडेशन का सहयोग दीजिए और संगठन के माध्यम से आपके विद्यालय संचालन में आ रही कठिनाइयों के माध्यम से निराकरण कराया जाएगा

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रबंधक छोटे-छोटे कस्बे में विद्यालय संचालन कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में अस्सी प्रतिशत योगदान है। और साक्षरतादर बढ़ा कर सामाजिक और नेक कार्य कर रहा है। इसमें सरकार और शिक्षा विभाग को स्कूल चलाने वाले हम प्रबंधक साथियों को सम्मानित करना चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष, खेमचंद ने कहा कि प्रत्येक माह ब्लॉक की बैठक की जाए। जिला महामंत्री ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त ने कहा कि जिले के 16 ब्लॉक से हमें 4 जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करने हैं। जिससे प्रबंधक संघ को विस्तार और मजबूती मिलेगी। प्रबंधक फाउंडेशन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश संयोजक, एसपी गुप्त ने सभी विद्यालय संचालकों की समस्याओं को सुनकर उनका शिक्षा अधिकारियों और प्रदेश शासन के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला सहसंयोजक, अनुराग अग्निहोत्री, जिला सलाहकार डॉ अशोक शुक्ला,नगर संरक्षक हनुमान प्रसाद जोशी, संजय पाल, अश्विनी पाठक, और अभिषेक जायसवाल, सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक गण उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: