उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर मेडिकल कालेज चिकित्सालय हाई एलर्ट

इमरजेंसी में 24 घंटे तैनात रहेगी पैरामेडिकल टीम

नर्सिंग,फार्मेसी संवर्ग को नए रोस्टर के तहत 24 घंटे स्पेशल तैनाती का आदेश जारी

गोंडा। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कारण होने वाले दुर्घटनाओं को देखते हुए, मेडिकल कालेज चिकित्सालय हाई एलर्ट मोड में है। मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने का कहना है कि आतिशबाजी के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। रोस्टर के अनुसार पैरामेडिकल टीम को एलर्ट मोड पर रखा गया है। पर्व को देखते हुए किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए स्थानीय डॉक्टरों, नर्सिंग,एवं फार्मेसी संवर्ग पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती विशेष रूप से को गई है। यह व्यवस्था, पर्व अवकाश पर, घर जाने के कारण रिक्त हुए स्थान की पूर्ति के लिए विशेष से निर्धारित की गई है।

मेडिकल कालेज चिकित्सालय, मेडिकल अधीक्षक, सर्जन डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि बर्न वार्ड में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है। समस्त आवश्यक दवाओं,फ्लूड, की व्यवस्था इंडेंट कर इमरजेंसी एवं वार्ड में आपूर्ति कर दी गई है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए,उच्चाधिकारियों,प्रधानाचार्य, एमएस, सीएमएस, सहित इमरजेंसी में पर्याप्त संख्या में रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों,पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 24 घंटे रहेगी।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: