मौत के बाद मिले वीडियो ने खोला राज, डीजीपी, मंत्री सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नवजोत सिद्धू के सलाहकार रह चुके हैं डीजीपी
पंचकुला (पंजाब)। पांच दिन पूर्व हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की संदिग्ध मौत मामले में एक बड़ा मोड़ आया है जिसके चलते अधिवक्ता की मंत्री रह चुकी माँ, डीजीपी रह चुके पिता सहित बहन और पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज होने के साथ इस बात का खुलासा हुआ है की अधिवक्ता के पिता के साथ उनकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध हैं, अब अधिवक्ता की मौत से इस खुलासे का कोई सम्बन्ध है या नहीं इस बात की जाँच की जा रही है।
ज्ञात हो की पांच दिन पूर्व 35 वर्षीय अधिवक्ता अकील अख्तर की अस्पताल में मौत हो गईं थी जिस सम्बन्ध में परिजनों का कहना था की मौत का कारण औषधियों की अधिक मात्रा है लेकिन मामले में मोड़ तब आया ज़ब अकील के एक पडोसी ने एक पत्र और वीडियो की सी डी पंचकुला के कमिश्नर को सौपी जिसमे अकील का मृत पूर्व बयान था जिसके अनुसार उनके पिता पूर्व डी जी पी मोहम्मद मुस्तफा के उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध हैं।
इस बड़े खुलासे ने जहाँ प्रशासनिक हल्के ने तहलका मचा दिया वहीं इस तहलके से पंजाब का राजनैतिक हल्का भी अछूता नहीं रहा क्योंकि अकील की माँ रजिया सुल्ताना पंजाब की मंत्री रह चुकी हैं। बताया जाता है मोहम्मद मुस्तफा सेवानिवृति के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राजनैतिक सलाहकार भी रह चुके हैं।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, रज़िया सुल्ताना सहित अकील की पत्नी और उसकी बहन के विरुद्ध साजिशन हत्या किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।