गांजा के दुकानों की पूरी श्रृंखला चलाने के साथ सोशल मीडिया पर उनका प्रचार भी करता है ये शख्स
राष्टपति के फैसले पर उठ रहे गंभीर प्रश्न
अमेरिका। अमेरिका सहित लगभग पूरी दुनिया इस समय अपने दूसरे कार्यकाल में राष्टपति का पद सँभालने वाले डोनाल्ड ट्रम्प के अजीबोगरीब फैसलों से आहत हो रही है, इन फैसलों पर उठ रहे सवालों के अभी उत्तर भी नहीं मिले थे की ट्रम्प ने एक गांजा व्यवसाई को इराक का राजदूत बनाकर एक ऐसा फैसला कर लिया जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।

वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता प्राप्त होने के पहले दुनिया सहित अमेरिका से भी कई वादे किये थे लेकिन वे उन्हें अबतक पूरा नहीं कर पाए, हाँ उल्टे अपने उलूल जुलूल फैसलों से दुनिया और अमेरिका के लिए मुसीबत ही खड़ी की है जिसका प्रमाण पूरे अमेरिका में हो रहे उनके विरोध में प्रदर्शन हैं।

उनके फैसलों में अबतक का सबसे बड़ा हैरान करने वाला फैसला एक गांजा व्यवसाई को इराक का राजदूत बनाने का है जिसका भी विरोध शुरू हो गया है, बताया जाता है इस व्यक्ति का नाम मार्क सवाया है जो गांजे के दुकानों की एक बड़ी श्रृंखला चलाता है खास बात तो ये है की सामान्य दिनचर्या की आवश्यकता की वस्तुओं की तरह मार्क सवाया गांजे का और अपनी दुकानों का प्रचार प्रसार भी सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्मों से करता है।

अब देखना तो ये है की इराक से चल रहे अमेरिका के ख़राब रिश्तों को मार्क सवाया जिन्हे विदेश मामलों की जरा भी समझ नहीं है, किस तरह पटरी पर लाते हैं या फिर पटरी से उतर चुकी गाड़ी को खाई में पहुँचाते हैं, फिलहाल जो भी हो अमेरिका सहित इराक के राजनैतिक हलको में ट्रम्प के इस निर्णय को लेकर चर्चा जोर शोर से चल रही है।

You must be logged in to post a comment.