मुकदमा दर्ज होते ही हुआ फरार, विदेश में नौकरी के चलते बाहर रहता था पति
मुरादाबाद। रिश्तों पर से भरोसा उठा देने वाली इस घटना में जीजा ने अकेली साली का पहले तो नहाते हुए वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए आठ माह तक उसका शोषण करता रहा, हालांकि मामला पुलिस में दर्ज होते ही वह फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
अकेली रहने वाकी महिलाओं को सावधान करने वाली ये घटना जिले के मुंडापाण्डेय क्षेत्र की है, मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ रहने वाली महिला का पति विदेश में काम करता है जिसके चलते महिला घर पर अकेली रहती थी, इसी दौरान महिला के जीजा का उनके यहाँ आना हुआ और उसने बाथरूम में कैमरा लगाकर अपनी साली का नहाते हुए वीडियो बना लिया।
गन्दी नीयत से बनाये गए वीडिओ के आधार पर जीजा ने साली को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और लगातार आठ माह तक साली का दैहिक उत्पीड़न करता रहा, मामले का खुलासा तब हुआ ज़ब उसका पति घर लौटा और पत्नी ने पूरा वाक्या उसे बताया। मामले की शिकायत पति और पत्नी ने थाने में की जिसके बाद से बताया जा रहा है जीजा फरार है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश और मामले की जाँच शुरू कर दी है।