अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

एसपी पर भारी थाना प्रभारी, आदेश को दरकिनार कर जबरन कराया समझौता

Written by Vaarta Desk

(राजेश सिंह)

पीड़ितों ने थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

उमरीबेगम गंज (गोंडा)। जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में कानून का राज स्थापित करने के लिए गुरो एवं माफियाओं पर शिकंजा कसकर कानून का राज स्थापित करने के लिए माफियाओं की संपत पर बुलडोजर चलवा रही है और कानून का राज स्थापित करने का भर्षक प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिला की स्थानीय पुलिस पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही ना कर सरकार की मनसा पर पानी फेर रही है।

मामला थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा उमरी पूरे कोताही निवासी सविता देवी पत्नी सोनू निषाद ने मुख्यमंत्री को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि मेरे परिवार में मेरे छोटे ससुर का पुत्र सरवन व छोटी सास नेत्रहीन है जिसका फायदा उठाकर विपक्षीगढ़ बाबू निषाद पुत्र रामदास पाटन दिन नरेंद्र संतोष रंजन पुत्रगण बाबू जो प्रार्थिनी के पड़ोसी हैं प्रार्थिनी के छोटे ससुर की जमीन हड़पने की नीयत से दिनांक 25 10.2025 को दोपहर 3:00 बजे एक राय होकर अपने हाथ में लाठी डंडा वह धारदार हथियार तथा भला लेकर घर पर चार आए और प्रार्थिनी व उसके छोटे ससुर व सास को बद्दी बद्दी गालियां देते हुए छोटे ससुर तिलाई के सहन की भूमि पर जबरन कब्जा करने लगे तो प्रार्थिनी वह प्रार्थिनी के छोटे सास ससुर के विरोध करने पर विपक्षी गणों ने प्रार्थिनी वी प्रार्थिनी के छोटे सास ससुर और उनके बेटे सरवन जो नेत्रहीन है को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया विपक्षी गानों के हमले से बचने के लिए जब प्रार्थिनी के परिवार वाले घर के अंदर भागने लगे तो विपक्षी संतोष कुमार ने नेत्रहीन सरवन को जान से करने के लिए भाला फेंक कर वार किया लेकिन ठोकर लग जाने के कारण संतोष जमीन में गिर पड़ा जिससे उसकी गंभीर गंभीर चोटें आई गिरने की वजह से नेत्रहीन सरवन की जान बच गई लेकिन नेत्रहीन सरवन के माता-पिता को विपक्षी गणों ने बुरी तरह से मारा पीटा जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने थाना उमरी बेगमगंज जाकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाना अध्यक्ष से किया।

लेकिन स्थानीय पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की स्थानीय पुलिस सी की कार्रवाई से असंतुष्ट प्रार्थिनी ने दिनांक 28.10.2025 को एक लिखित शिकायत पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से प्रथम से सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की प्रार्थिनी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाना उमरी बेगमगंज पुलिस को पीड़ित का मेडिकल कराकर कार्रवाई करने के लिए कहा था लेकिन स्थानीय पुलिस ने पीड़ित को फोन करके मेडिकल कराने के बहाने थाने पर बुलाया और एक लिखित समझौते पत्र पर जबरदस्ती अंगूठा लगवा कर पुलिस कप्तान के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पूरे प्रकरण पर पर्दा डाल दिया स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रार्थिनी ने दिनांक 29.10.2025 को फिर से एक लिखित शिकायत पत्र देकर पुलिस अधीक्षक को आप बीती सुनाई लेकिन अभी तक समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इससे यही प्रतीत होता है या तो राजनीतिक दबाव में या फिर व्यक्तिगत लाभ के कारण स्थानीय पुलिस प्रार्थिनी के शिकायत पर पत्र पर ध्यान न देते हुए कार्यवाही नहीं कर रही है।

प्रकरण पर थाना अध्यक्ष उमरी बेगमगंज से जानकारी लेने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के आपसी सहयोग से समझौता हुआ है क्योंकि यह प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित है इसलिए बिना राजस्व टीम के सहयोग के मामले का निस्तारण नहीं किया जा सकता

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: