गोण्डा। केंद्र सरकार की आज आहूत कैबिनेट बैठक में 8वें वेतन आयोग से संबंधित शर्तों को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 50 लाख कर्मचारी भाइयों तथा 69 लाख पेंशनभोगियों के जीवन में खुशहाली और आत्मविश्वास का संचार किया है।

यह निर्णय न केवल कर्मचारियों के परिश्रम और समर्पण का सम्मान है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में लगे प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को सरकार द्वारा गरिमापूर्ण स्वीकृति भी देता है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ ( आक्टा) अयोध्या के पूर्व महामंत्री प्रो जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय देश को आर्थिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मौलिक कदम होगा।

प्रो सिंह ने कहा कि देश के कर्मचारी बंधु आशा करते हैं कि आने वाले समय में यह नया वेतन ढांचा कर्मठता, प्रेरणा और राष्ट्र सेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

प्रो सिंह ने इस अवसर पर सभी सेवारत एवं पेंशनभोगी साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

