करनेलगंज (गोंडा)। दरोगा उत्कर्ष पांडेय को एक फौजी से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गईं है।

ज्ञात हो की कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले फौजी विनीत पाण्डेय के पिता को बीते 13 जून 2025 को गांव के ही 4 लोगों ने बुरी तरह मारा था जिसमें गंभीर चोटे आईं थी । मुकदमा के विवेचना में हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ी थी लेकिन इस मामले के विवेचक 23 बैच के दरोगा उत्कर्ष पांडेय ने वादी से ही 1.5 लाख रूपये रिश्वत के रूप में ले लिए और आरोपियों की गिरफ्तारी भी कई महीने नहीं की जिससे आरोपियों को लाभ मिल रहा था।

5 महीने से फौजी इस मामले में पुलिस के चक्कर लगा रहा था जब इस मामले की जानकारी गोंडा एसपी को हुई तो उन्होंने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय से जांच करवाई और फिर दारोगा को निलंबित कर दिया साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए है।

और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कर्नलगंज पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है ।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

