गोण्डा। शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये।

सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान श्रद्धा को, द्वितीय स्थान निशा यादव को तथा तृतीय स्थान नीलू शुक्ला को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान पूर्णिमा शुक्ला तथा तृतीय स्थान निशा यादव को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के अंत में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान सिमरन को द्वितीय स्थान अभिलाषा दूबे को तथा तृतीय स्थान अंशिका सिंह को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने तथा महाविद्यालय के स्टाफ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत एवं उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, हिमांशी मिश्रा, डा0 डी0 कुमार, मनोज सोनी, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

