उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

स्वास्थ्यकर्मियों को दो घंटे अतिरिक्त ड्यूटी का आदेश, कहीं संतोष तो कहीं बढ़ रहा असंतोष

क्या कहते हैं मेडिकल कालेज से जुड़े चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी

गोण्डा। जिले के मेडिकल कालेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में तैनात कर्मियों के लिए अभीतक चल रही व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा उनकी ड्यूटी में दो घंटे की वृद्धि कर दी गईं है, व्यवस्था

तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गयी है लेकिन इस नयी व्यवस्था से जहां कुछ कर्मी अपने को असहज महसूस करते हुए जमकर विरोध करते दिखाई दे रहे है तो कुछ इसका स्वागत करते भी दिखाई देरहे है। जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज में कार्यरत कर्मियो के दिनचर्या पर प्रभाव डालने वाले इस आदेश पर समाचार वार्ता द्वारा चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो जो स्थिति निकल कर सामने आयी वो कुछ इस प्रकार की दिखाई दी।

स्वास्थ्य विभाग की महत्वर्पूण कडी फार्मासिस्ट एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी ने निर्णय की कडी आलोचना करते हुए कहा कि ये निर्णय पूरी तरह नियमविरूद्व है हम इस आदेश के बारे में संघ के साथ साथ मेडिकल कालेज प्रशासन से भी बात करेंगें, इस तरह के नियम एनएमसी के गाइडलाइन में भी नही है, इस तरह की व्यवस्था प्रदेश में अभी तक मात्र सुल्तानपुर जनपद में ही चल रही है बाकी के जिलों जिसमे, बहराइच, बस्ती, देवरिया या अन्य किसी भी जनपद मे इस व्यव्स्था को लागू नही किया गया है, आठ बजे से चार बजे की व्यवस्था किसी भी तरह से ठीक नही है।

वहीं मेडिकल कालेज के वरिष्ठ हडडी रोग विषेशज्ञ डा0 अरूण मिश्र का कहना है कि शासन का जो भी आदेश होगा उसे माना जायेगा और उसी अनुरूप डयूटी निभाई जायेगी, यदि किसी तरह की समस्या आती हेै तो उसका भी समाधान खोजा जायेगा।

वहीं डाक्टर एजाज अहमद ने भी आदेश के अनुपालन किये जाने की बात कहते हुए कहा कि जो भी शासन या मेडिकल कालेज का आदेश होगा उसका अक्षरश पालन किया जायेगा


मामले पर चर्मरोग विषेशज्ञ डा0 दीपक कुमार का कहना है कि इसमें कोई बडी बात नही है देखा जाये तो यह अच्छा आदेश है, वर्तमान में चिकित्सकों की सख्यां भी बहुत ज्यादा हो गयी है यदि उनको ंभी कार्य करना है तो समय बढेगा तभी उन्हें मौका मिलेगा, और जब तक उन्हें मौका नही मिलेगा वो सीखेगें कैसे, सम्भव है आगे और भी समय बढ जाये, ये विषय ऐसा है ही नही जिस किसी तरह का विवाद हो।

वहीं डा0 शकील ने आदेश का स्वागत तो किया लेकिन साथ ही यह भी बताया कि जो चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी समस्या से जूझ रहे है उनके लिए लगातार आठ घंटे डयूटी करना असम्भव होगा, उन्होनंें अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हमे मधुमेह की समस्या है हमें बीच बीच में रेस्ट लेना होता है ऐसे में इस आदेश का अनुपालन कैसे सम्भव हो पायेगा, प्रशासन को इस बात का भी सज्ञान लेना चाहिए।


वरिष्ठ हडडी रोग विषेशज्ञ डा0 अतुल सिंह ने भी आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि आदेश बहुत ही अच्छा है इससे जनपद की ग्रामीण जनता जो समयाभाव के कारण चिकित्सा से वचिंत रह जाती थी, उसे दूसरे या फिर तीसरे दिन पुन आना पडता था उसे अब उसी दिन स्वास्थ्य सुविधा मिल जाया करेगी, इस आदेश से उनकी जांच के साथ साथ चिकित्सीय परामर्श और जरूरी दवाईया एक ही दिन मिल जायेगीं जो उनके लिए बहुत ही अच्छा होगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: