उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

तिलक लगा कर छपिया मंदिर में संपन्न हुआ स्काउट दीक्षा समारोह

गोंडा। भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस की कड़ी में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की स्काउट रोवर रेंजर्स का दीक्षा संस्कार, स्वामी नारायण छपिया मंदिर के प्रांगण में गोधूलि बेला पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री स्वामी प्रसाद, प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार, प्रो.आर बी सिंह बघेल, प्रो. जितेंद्र सिंह, स्काउटर गया लाल यादव, रोवर लीडर डॉ. मनोज मिश्रा, रेंजर लीडर डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. हरीश शुक्ला, सुजीत सिंह, स्काउटर अशोक यादव, पंकज कुमार, रवि, मनीष आदि ने उपस्थित रहकर राष्ट्र धर्म एवं सेवा कार्य के लिए प्रशिक्षु रोवर रेंजर्स के प्रति हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त की।

प्रो. बघेल ने ईश्वर और स्काउट झंडे के सम्मुख पंक्तियों में वितरित रोवर रेंजर्स को प्रतिज्ञा और नियम का संकल्प दोहराकर दीक्षा प्रदान किया। रोवर रेंजर्स लीडर ने प्रशिक्षु रोवर रेंजर्स को स्कोर्फ , वारोल और बैच पहनाकर सेवकार्य हेतु पूर्णकलिक सदस्यता प्रदान की। सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशिक्षुओ को टीका लगाकर माल्यार्पण किया।

दीक्षा प्राप्त करने के बाद जोश से लबरेज सभी रोवर्स और रेंजर्स ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की , रोवर्स रेंजर को संबोधित करते हुए आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने आज आप सभी दीक्षा ले रहे हैं। इसका अर्थ है कि आप अपने जीवन में कुछ वचन जोड़ रहे हैं ,मैं हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा , मैं अपने माता–पिता, गुरुजनों और देश का मान बढ़ाऊंगा।मैं कठिन से कठिन परिस्थिति में भी साहस और धैर्य नहीं छोड़ूंगा।मैं जरूरतमंद की सहायता करूंगा, चाहे कोई देखे या न देखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने कहा कि आप आज की युवा शक्ति हैं, कल के आदर्श नागरिक हैं, और भविष्य के नेता हैं। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था—“यदि आपको अपने आप को खोजना है, तो अपने को दूसरों की सेवा में खो दीजिए।”इस संकल्प को अपने जीवन में अपनाएँ।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज, मनीष, प्रज्ञा, कोमल, सरिता, मुस्कान, नैंसी, तान्या, शिवानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस अवसर पर स्वामी नारायण छपिया मंदिर के महंत देव प्रकाश जी ,अहमदाबाद रामबाग के शास्त्री अभिषेक शास्त्री स्वामी , पुजारी हरिदर्श जी , अहमदाबाद से पार्षद महादेव भगत का आशीर्वचन रोवर्स रेंजरस व महाविद्यालय को प्राप्त हुआ ।अतिथियों का स्वागत रोवर लीडर डॉ मनोज मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन रेंजर लीडर डॉ स्मिता सिंह ने किया ।इस अवसर पर प्रो अरविंद कुमार शर्मा , डॉ दिलीप शुक्ला ,पवन त्रिपाठी ,बलराम वर्मा , असगर अली, अरुण प्रकाश वर्मा ,आशा, नन्द कुमार तथा विवेक कुमार ने ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: