(अतुल श्रीवास्तव)
गोण्डा_ भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत नगर प्रशासन की देखरेख में गोंडा बहराइच हाईवे संपर्क मार्ग मिश्रौलिया क्रॉसिंग के ऊपर से होकर गुजरने वाले ओवर ब्रिज पुल का निर्माण हुआ जिससे होकर सैकड़ो भारी व छोटे वाहन चालक इसी ओवर ब्रिज से होकर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचते हैं लेकिन अभी तक इस पुल पर प्रकाश की व्यवस्था नदारद है ।

नगर प्रशासन को यह नहीं दिखा की निर्माण कराए गए ब्रिज के दोनों तरफ पूर्वी छोर पर बने विशालकाय भवन आखिर क्यों दे रहे मौत को दावत क्या योगी आदित्यनाथ का जेसीबी किसी वरिष्ठ जिम्मेदार के आदेश की प्रतीक्षा में है या कुछ और–? या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है नगर प्रशासन

इसी क्रम में बहराइच की ओर से गोंडा आने वाले ब्रिज के मार्ग पर प्रकाश की आज तक व्यवस्था न हो पाने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहन ब्रिज पर बने डिवाइडर पर चढ़ जाते जिससे कई छोटे वाहन चालकों को गंभीर चोटे आई और उन्हें अपना इलाज कराना पड़ा जबकि बड़े वाहन चालक तो जैसे तैसे अपनी जिंदगी बचा लेते लेकिन उनके ट्रक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

वह दिन दूर नहीं जब यही डिवाइडर और अंधकार मौत का कारण बन जाए सवाल यह उठता है कि जब इसी मार्ग से बडे अधिकारी से लेकर नेता इस सड़क से गुजरते फिर उन्हें यहाँ के काल के गाल की स्थिति क्यों नही दिखता।

You must be logged in to post a comment.