उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

मंडलायुक्त की पत्नी ने डिजिटल मॉस कम्युनिकेशन के छात्रों को प्रदान किये प्रमाणपत्र, ज्ञानस्थली में आयोजित कार्यक्रम

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में स्थापित रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफ0एम0 में संचालित हो रहे डिजिटल मास कम्यूनिकेशन डिप्लोमा कोर्स के प्रथम बैच के पूर्ण होने पर ‘सर्टीफिकेशन सेरीमनी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त की पत्नी श्रीमती गरिमा भूषण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित करके किया।

सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफ0एम0 के निदेशक डा0 दीपेन सिन्हा एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया।

महाविद्यालय की छात्रा अर्चना यादव ने गजल तथा रचना शर्मा ने भूल न पाओगे तुम गाना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मध्य में डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया। श्रीमती किरन पाण्डेय एवं श्रीमती गीता श्रीवास्तव ने ‘चटपटी चाची’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गये। आर0 जे0 अदनान ने डिजिटल मास कम्यूनिकेशन कोर्स की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया। रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफ0एम0 के निदेशक डा0 दीपेन सिन्हा ने डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स के प्रथम बैच के पूर्ण होने पर कोर्स के छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में संचालित हो रहा डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स मंडल में पहला कोर्स है। उन्होंने कोर्स के बारे में विस्तार से चर्चा किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा भूषण ने डिजिटल मॉस कम्यूनिकेशन कोर्स के प्रथम बैच के छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किये। योगा विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं तथा डिजिटल मॉस कम्यूनिकेशन के छात्र छात्राओं ने पैरोडी संाग पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन आयुषी पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर हुआ। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 तन्वी जायसवाल, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशु त्रिपाठी, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पाण्डेय, डा0 डी कुमार, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, प्रिंयका त्रिपाठी, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, हिमांशी मिश्रा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सुबेन्दु वर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, हरी ओम, साक्षी, ताहा सिद्धीकी, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, संतोष आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: