पुलिस कर रही आरोपी कोटेदार का समर्थन
गोण्डा। कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली का विरोध करना युवक को इतना मंहगा पड जायेगा उसनी सोचा भी नही होगा, शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी करने पहुचें पीडित को कोतवाली के सिपाही ने सुलह न करने पर चोरी मे फंसाने की धमकी देते हुए सुलहनामें पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया, पीडित को अब अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत जिलाधिकारी से करनी पडी है।

मामला जिले के विकासखण्ड झंझरी के ग्राम भदुवा तरहर का है जिलाधिकारी को प्रेेषित शिकायती पत्र ने पीडित नानबाबू यादव ने बताया है कि विगत 27 अर्पैल केा जब वह कोटेदार कमला वाजपेई से अपने कोटे का राशन लेते पहुंचा तो कोटेदार द्वारा राशन कम दिये जाने को लेकर विवाद हो गया, विवाद मे ंकोटेदार ने उसका बोरा रख लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया।

कोटेदार ने धमकी देेते हुए यह भी कहा कि जहां जाना हो जा सकते हो अब तुम्हे राशन नही मिलेगा। पीडित ने अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत कोतवाली देहात में की जिस पर केातवाल द्वारा दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया लेकिन किन्ही कारणवश पीडित समय पर वहा नही पहु्रच पाया बाद में जब वह कोेतवाली गया तो वहां मौजूद सिपाही ने उसे धमकाते हुए चोरी के आरोप मे फसांने की बात कहते हुए सुलहनामे पर जबरन हस्ताक्षर करा लिये।

पीडित ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए दोषियो के विरूद्व कार्यवाई किये जाने और उसे न्याय दिलाने की मागं की है।

You must be logged in to post a comment.