अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

कब्ज़ाकर मकान बनाया दबंगो ने, पीड़ित खा रहा दर दर की ठोकर

लेखपाल भी खड़ा दबंगो के समर्थन में, अब एक और दबंग कर कर रहा कब्ज़ा 

उमरीबेगम गंज (गोण्डा)। जिले के उच्चाधिकारियों तक पहुँच रही शिकायत इस बात को प्रमाणित करती है की थाना स्तर से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा लेकिन आश्चर्य की बात है की उच्चाधिकारी न तो इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे रहे और न ही अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी को कठोरता से निर्देशित कर रहे।

कुछ ऐसा ही मामला जिले के थाना उमरीबेगमगंज के ग्राम केवटाही निवासी दुबरे पुत्र सियाराम और हरिराम यादव पुत्र भगवानदीन के परिवार का सामने आया है, पीड़ितों ने थकहार कर जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा से अवगत कराया है।

अत्यंत गरीब इस परिवार ने अपनी व्यथा लिखते हुए कहा है की दो वर्ष पुर उनकी ज़मीन पर गाँव के ही दबंग देवप्रताप सिंह ने कब्ज़ा कर अपना मकान खड़ा कर लिया, शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, इतना ही नहीं देव प्रताप की देखदेखी अब पवन कुमार व्य निक्कू पुत्र झगरू भी हमारी दूसरी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं और अब भी पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।

दो वर्ष से थाने के चककर लगाकर थक चुके दुबरे और हरिराम ने हल्का लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की बार बार भूमि पैमाइश के लिए निवेदन किया गया, लेखपाल बार बार समय देकर भी नहीं आये जिससे कब्ज़ेदारो का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

पीड़ितों ने जिलाधिकारी, एसपी और डी आई जी से गुहार लगाई है की उनकी ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराने के साथ दबंगो, थाने के भ्रस्ट अधिकारियों और लेखपाल के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई करते हुए हमें सम्पूर्ण न्याय दिया जाये।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: