उत्तर प्रदेश यात्रा व्यवसाय

व्यापारियों की सुविधा पर रेलवे ने उठाये ठोस कदम

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा माल ढुलाई को सरल, सुरक्षित एवं त्वरित बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में संरक्षा, लोडिंग-अनलोडिंग, टर्मिनल रखरखाव, रेक आपूर्ति, ओएचई, गुड्स शेड, रोड कनेक्टिविटी एवं गाड़ियों की बंचिंग जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापारियों की चिंताओं के तत्काल समाधान हेतु निम्नलिखित उपाय सुनिश्चित किए गएः

संरक्षा को प्राथमिकताः बुक किये गये सामान की लोडिंग में पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश।
त्वरित निस्तारणः सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान एवं संबंधित कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था।
सुगम परिवहनः टर्मिनल डिटेंशन न्यूनतम करने, रेक आपूर्ति बढ़ाने एवं कनेक्टिविटी सुधारने पर तत्काल कार्रवाई।
दक्षता वृद्धिः  गुड्स शेड एवं अनलोडिंग प्रक्रिया में सुधार हेतु नवीन प्रणाली लागू।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निपटारा किया जाएगा।


बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) निलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा. मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय मनोज कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: