अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

ग़ज़ब लेखपाली, पैमाइश के बदले वसूले 14000 लेकिन फिर भी नहीं किया काम

थक हार कर पीड़ित ने ली जिलाधिकारी की शरण 

छह माह से लेखपाल से गुजारिश कर रहा पीड़ित 

उमरीबेगमगंज (गोण्डा)। भ्रस्टाचारी अधिकारी और कर्मचारी पैसा लिए बिना आम जनता का कोई भी काम नहीं करते ये तो सर्वविदित है लेकिन कोई कर्मचारी पैसा लेकर भी काम न करें और महीनों अनुरोध के बाद पीड़ित को जिलाधिकारी से गुहार लगानी पड़े ऐसा मामला कम ही सामने आया होगा।

कुछ ऐसा ही मामला जिले के थाना उमरीबेगमगंज के ग्राम पूरे केवटाही में तैनात लेखपाल रामेश्वर दत्त तिवारी और इसी ग्राम के निवासी हरिराम पुत्र भगवान दीन का सामने आया है, जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित हरिराम् ने बताया साथ ही मीडिया के कैमरे पर भी बताया की लगभग छह माह पूर्व ज़मीन की पैमाइश के लिए लेखपाल रामेश्वर दत्त तिवारी से अनुरोध किया गया तो उन्होंने 14000 रूपए की मांग की जिसमे से 10000 एक बार और 2000, 2000 करके पूरे 14000 उन्हें दिए गए लेकिन उन्होंने आज तक भूमि की पैमाइश नहीं की।

हरिराम ने बताया की तब से लेकर अबतक दर्जनों बार लेखपाल से पैमाइश के लिए कहा जाता रहा लेकिन हर बार समय देकर भी उन्होंने पैमाइश नहीं की, अब थक हार कर जिलाधिकारी से शिकायत करनी पड़ रही है, हरिराम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है की भूमि की पैमाइश कराने, लेखपाल द्वारा वसूले गए पैसे वापस दिलाने तथा भ्रस्ट लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाई की जाये।

मामले पर ज़ब लेखपाल रामेश्वर दत्त से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो कई प्रयासों के बाद भी उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: