एक वर्ष से अधिकारियों के चौखट नाप रहा पीड़ित
उमरिबेगमगंज (गोण्डा)। अब इसे लेखपालों की लोगो को परेशान करने की नीयत कहें या फिर लापरवाही, जो भी हो उनके कृत्यो के कारण एक आम और गरीब जनता को अधिकारियों के चौखट नापने को विवश होना पड़ रहा है, खास बात तो ये है की लगभग एक वर्ष पूर्व किये गए इस आपराधिक कृत्य के लिए न तो लेखपाल शर्मिंदा है और न ही अपनी गलती मानने को तैयार है।

मामला थानाक्षेत्र के ग्राम अकोनी का है जहाँ के निवासी वीरेंद्र बहादुर सिंह के ग्राम में चकमार्ग की पटाई होनी थी जिसके लिए तैयार मानचित्र में चकमार्ग के लिए गाटा संख्या 1555 और 1591 की भूमि का उपयोग होना था लेकिन प्रधान और विरोधियों के दबाव में आकर लेखपाल विक्रम बहादुर ने वीरेंद्र बहादुर सिंह की गाटा संख्या 1556 में चकमार्ग की पटाई करा दी।

खास बात तो ये है की गाटा संख्या 1555 और 1591 की भूमि जिस पर पटाई होनी चाहिए उसपर स्थानीय दबंगो और अराजक तत्वों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है और उन्ही तत्वों को संरक्षण देने के लिए लेखपाल ने पीड़ित की भूमि का दुरूपयोग कर लिया।

हैरानी की बात तो ये है की ज़ब इस गड़बड़ झाले को लेकर लेखपाल विक्रम बहादुर से बात की गईं तो उन्होंने ढीढ़ता दिखाते हुए अपने कृत्य को सही बताते हुए कहा की पीड़ित की भूमि से छेड़छाड़ नहीं की गईं है।
