उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

संपन्न हुआ छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के प्राधानाचार्य शिवानन्द (नन्दु) विशिष्ट अतिथि सरयू प्रसाद बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गिरिजा मिश्रा और राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रवक्ता नेहा पाठक ने द्वीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

छात्र परिषद 2025-26 सत्र् के लिये उन्नति कैप्टन, श्रद्धा गंगवार वाइस कैप्टन, अल्फिया शेख योगा हेड, अंशिका कल्चरर हेड, चंचल स्पोटर्स हेड, साहिबा बानो, दिव्यांका कनौजिया, निशा यादव, अफीफा, बुशरा, पूर्णिमा शुक्ला, सिमरन शुक्ला, संज्ञा पाण्डेय, हाजरा बानो, गोल्डी मिश्रा, आयुषी पाठक, खुशबू पाण्डेय, मारिया बानो, आस्था श्रीवास्तव को लीडर पद पर शपथ दिलाई गयी। रेडियो क्लब मेम्बर निशा फातिमा, सोनाक्षी शर्मा, अर्पिता यादव, मरियम, बुशरा को रेडियो क्लब मेम्बर की शपथ दिलायी गयी। सरयू प्रसाद कालेज की इतिहास की प्रवक्ता डा0 सरिता ने रेडियो क्लब के बच्चों को बैच दिये व कालेज के अनुशासन की प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों की बधाई दी व पूर्ण निष्ठा व लगन ने कार्य करने का सुझाव दिया। योगा विभाग की छात्राओं ने समता मैम के निर्देशन में योगा का मनमोहक प्रोग्राम किया। प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया की छात्र परिषद का गठन छात्राओं की योग्यता के आधार पर किया जाता है। उनका चुनाव नहीं होता है। वे टीचर व स्टूडेन्ट के बीच में लिंक होती है कालेज का काम सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देती है।

महाविद्यालय काी प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र परिषद का सम्पूर्ण कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग की श्रीमती कंचन पाण्डेय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ व डा0 सीमा श्रीवास्तव व डा0 विमला का पूर्ण सहयोग रहा।

कार्यक्रम मंे महाविद्यालय के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने के लिये कहा और सभी छात्राओं को आशिर्वाद दिया। समस्त कार्यक्रम का संचालन अस्मिता मिश्रा एवं यशी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम मे समस्त ज्ञानस्थली स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित थीं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: