सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ की बैठक जिले के विकासखंड भनवापुर अंतर्गत ग्राम सिकटा में विगत रविवार को संपन्न हुई जिसमे प्रदेश के दर्जनों जिलों के जिलाध्यक्ष सहित संगठन के प्रदेश सचिव भानु विक्रम सिंह ने भाग लिया।

केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जनलाभकारी नीतियों के प्रचार, प्रसार और उन्हें जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ की बैठक संगठन के प्रदेश सचिव भानु विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड भनवापुर अंतर्गत ग्राम सिकटा में संपन्न हुई, बैठक में संगठन के गोण्डा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, बहराइच से रमेश चंद्र राजपूत,

बलरामपुर से भीमसेन, बस्ती मण्डल अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद, देवीपाटन मण्डल उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गोण्डा जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल चौरसिया, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बलरामपुर सोमनाथ तिवारी, ज़िला महामंत्री बलरामपुर आशीष कुमार पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीपुर विनोद गुप्त, ज़िला संगठन सचिव गोण्डा अविनाश श्रीवास्तव सहित तमाम जिलों के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश सचिव भानु विक्रम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी की आगामी 15 दिसंबर को बहराइच में देवीपाटन मण्डल की समीक्षा बैठक तथा बहराइच जनपद के ज़िला कार्यालय का सुनिश्चित है जिस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान गढ़ी के महंत दीपक दास, संगठन के संरक्षक महंत राजू दास और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता हाईकोर्ट प्रतीक सिंह का भी आगमन होना है।

You must be logged in to post a comment.