अपराध उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

सीएमओ ही कर रहा अवैध नर्सिंग होम का संचालन, पड़ा छापा तो दिखाई दबंगई

छापा पड़ा तो अवैध क्लीनिक चलाने वाले सीएमओ घुस गए टायलेट में

बिजनौर। मुजफ्फरनगर में सीएमओ पद पर तैनात डॉ. सुनील तेवतिया का बिजनौर में घर है। वे यहां जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर चांदपुर थाना क्षेत्र में बिजनौर रोड पर देवी मंदिर के पास ‘जनजीवन नर्सिंग होम’ नाम से अवैध क्लिनिक चलाते हैं।

रविवार दोपहर 1.13 बजे राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीत जैन ने अपनी टीम के 3 साथियों के साथ उनके अवैध क्लिनिक पर छापेमारी की। इस दौरान उनके साथ चांदपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार और 4 पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

टीम जैसे ही डॉ. तेवतिया के क्लिनिक में दाखिल हुई, वे चेंबर में अपनी कुर्सी पर बैठे थे। सामने उनके नाम का बोर्ड भी लगा था। टीम को देखते ही वे भागकर चेंबर में बने अटैच्ड टॉयलेट में घुस गए और अंदर से लॉक कर लिया। पुलिस ने गेट खटखटाना शुरू किया तो 5 मिनट के बाद कांपते हुए बाहर निकले। तुरंत जेब से रुमाल निकाल कर माथे का पसीना पोछने लगे।

केबिन में ही डॉ. तेवतिया और संगीता जैन के बीच करीब 15 मिनट तक बहस चली। लेकिन डॉ. तेवतिया अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए। लगातार कहते रहे- मैंने कोई अवैध काम नहीं किया, कोई नियम नहीं तोड़ा।

इसके बाद संगीता जैन ने कहा कि अब वे इस मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग और बिजनौर के सीएमओ से करेंगी। यह गंभीर लापरवाही और पद का दुरुपयोग है। दोपहर डेढ़ बजे वे पुलिस को लेकर रवाना हो गईं।

संगीता जैन ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के गलत कामों की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। सीएमओ स्तर का अधिकारी इस तरह अवैध क्लिनिक चलाता मिला है, यह बेहद गंभीर मामला है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: