गोण्डा। मालवीय नगर स्थित सखी बाबा आसुदाराम आश्रम में सिंधी समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निम्न कार्यक्रम सर्व सहमति से करने का निर्णय लिया गया। सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने बताया कि विगत 15 अक्टूबर को सिंधी समाज के धर्म गुरु साईं चाड्रू साहब का नश्वर शरीर शांत हो गया था। उसके उपरांत पूरे भारतवर्ष में जहां-जहां उनके आश्रम बने हुए हैं। उन्हीं शहरों में साईं जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है।
इसी क्रम में गोंडा में भी यह यात्रा 26 नवंबर दिन बुधवार को शाम 5:00 बजे निकाली जाएगी। यह यात्रा बहराइच रोड स्थित आनंदपुर आश्रम से गुरु नानक चौक होते हुए गुड्डू मल चौराहा से झूलेलाल सिंधी धर्मशाला तक निकाली जाएगी। यात्रा के समापन के उपरांत सखी बाबा आसुदा राम आश्रम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सखी बाबा मंडली द्वारा किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले साईं जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। भजन कीर्तन के बाद धुनि साहब लगाई जाएगी। इसके पश्चात आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार ठक्कूर, आसुदा राम सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी, जगदीश रायतानी, सुशील रायतनी, दिनेश ठक्कूर, प्रेम प्रेम कुमार लधवानी, गोपीचंद रायतानी, कैलाश लधवानी, गिरधर गोपाल रायतानी, जगदीश चंद्र लधवानी, सुशील रायतानी, पूरन खत्री, सनी लालवानी, पंकज लघवानी, नीरज तलरेजा, हरीश आहूजा आदि उपस्थित रहे।
