कर्नलगंज (गोण्डा)। अब इसे क़ानून के इक़बाल की समाप्ति कहे या फिर युवाओं के खून की गर्मी, फिलहाल जो भी हो मात्र शौचालय जाने के लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक द्वारा बंदूक निकालकर लोगो को धमकाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला जिले के तहसील कर्नलगंज के ग्राम मनिहारी शिवलाल पुरवा का है। जहां पिछले दिनों आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक शौचालय में जाने आने को लेकर खड़े हुए एक बेहद मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और छत पर चढ़कर वहां मौजूद लोगो को धमकाने लगा । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक की इस करतूत से आक्रोषित घटना से जुड़े दूसरे पक्ष ने कर्नलगंज थाने में शिकायत करते हुए युवक पर कड़ी कार्यवाई के साथ बंदूक का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है।
