उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

यहाँ तो न जल न जीवन और न मिशन, गाँव के सभी हैंडपम्प भी हैं वर्षो से ख़राब

एकमात्र निजी हैंडपम्प के सहारे ग्रामीण, सड़कों पर बहता है नाली का पानी 

महादेवा के रामनगरा की गज़ब कहानी 

गोण्डा। हर घर जल योजना के तहत स्थापित होने वाली जल जीवन मिशन की टंकी तो दूर गाँव में लगे सभी इंडिया मार्का हैंडपम्प की दुर्दशा ने एकमात्र निजी हैंडपम्प ही गॉववासियों को जिन्दा कर रखा है, गाँव की दुर्दशा तो इतनी है की यहाँ घरों से निकालने वाला पानी भी यत्र तत्र बह कर प्रदुषण के साथ बड़ी बीमारी को भी निमंत्रण दे रहा है।

दुर्दशा की ये कहानी नगर से सटे ग्रामसभा महादेवा के रामनगरा की है जहाँ लगे सभी चार इंडिया मार्का हैंडपम्प वर्षो से ख़राब पड़े हैं जिनकी सूचना ग्रामप्रधान को ग्रामीणों ने दर्जनों बार दिया लेकिन आजतक उनमे से एक भी हैंडपम्प की मरम्मत नहीं कराई गईं जिसका नतीजा पुरवे में लगे एकमात्र हैंडपम्प पर निर्भर होने के रूप में सामने आया।

पानी के साथ साथ जलनिकासी की गंभीर समस्याओं से ग्रसित और आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रधान के विरुद्ध अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा की हमें पानी के लिए एकमात्र निजी हैंडपम्प के सहारे पानी की जरुरत पूरी करनी पड़ रही है, ग्रामीणों ने ये भी बताया की पूरे पुरवे में घरों से निकालने वाले गंदे पानी के निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है जिसके चलते आने जाने वाले कच्चे रास्ते पर पानी भरा रहता है जो आवागमन में तो बाधक बनता ही है इसके कारण गाँव में कभी भी महामारी फ़ैल सकती है।

जहाँ शासन हर ग्राम सभा में पानी की टंकी स्थापित कराकर आम जनता के घर घर तक टोटी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है वहीं जिले में एक ऐसा गाँव निकले जहाँ टंकी तो दूर सैकड़ो की संख्या वाली गाँव को एक मात्र निजी हैण्डपम्प के सहारे जीवनयापन करना पड़ रहा हो ये कही न कहीं सुविधाओं को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाने वाले ग्रामप्रधान की नाकामी और नकारेपन को ही उजागर करता है, फिलहाल देखना तो ये है की अब भी चैन की चादर ओढ़े ग्राम प्रधान नींद में डूबा रहेगा या ग्रामीणों की इस विकट समस्या को दूर करने का कोई प्रयास करेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: