सुझावों पर अमल का मिला आश्वासन, सम्बंधित को जारी हुए निर्देश
गोंडा।पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ से मिलकर जनहित में रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सुविधा के संबंध में चर्चा करते हुए अवगत कराया।
भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को दिए सुझाव पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए निराकरण हेतु आग्रह किया। 15 सूत्रीय सुझाव पत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत गोंडा जंक्शन एवं आसपास क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं के निराकरण से ही देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों की स्थिति में सुधार होगा तथा रेल यात्रियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा एवं कर्मचारियों के सुख सुविधा के बारे में विभाग द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जाएगी।
Z.R.U.C.C मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित निर्देशित किया गया है।
