बनी रहती है किसी दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका
गोण्डा। किसी के घर के सामने गाँव के गंदे पानी को इकट्ठे होने के लिय तालाब खुदवा दिया जाये और वो भी धोखे में रखकर, ऐसा शायद ही कभी पहले अपने सुना होगा, प्रधान का कार्यकाल बीतने के बाद आये प्रधान का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन इस बड़ी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, गंदे पानी से जहाँ प्रदुषण के साथ महामारी की सम्भावना है वहीं तालाब में किसी बच्चे या जानवर के कभी भी डूबने की आशंका भी बराबर बनी रहती है।
अपने आप में अनोखी ये घटना जिले के विकासखंड झंझरी अंतर्गत ग्राम पूरे खेमकारण का है, पूर्व प्रधान की जबरदस्ती की शिकार पीड़ित महिला संवारी देवी के साथ एक अन्य महिला ने कैमरे पर बताया की पूर्व प्रधान द्वारा घर के सामने एक बड़ा गड्ढा जबरन खुदवा दिया गया जिसमे पूरे गांव का गन्दा पानी इकठ्ठा होता है, ज़ब उन्हें मना किया गया तो उन्होंने कहा की ज़मीन तुम्हारे नाम पट्टा नहीं है जबकि ज़मीन आबादी की है और हमरे कब्ज़े में है।
महिलाओं ने ये भी बताया की पूर्व प्रधान ने ये आश्वासन भी दिया था की गड्ढे के चारों ओर बॉउंड्री बनवा दी जाएगी लेकिन ये काम भी नहीं कराया गया। अब पांच सात वर्ष बाद इसमें इतनी गंदगी हो गईं है की दुर्गन्ध के कारण दरवाजे पर बैठना तो दूर घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
महिलाओं ने ये भी बताया की इस बात की आशंका बराबर बनी रहती है की कही कोई बच्चा या कोई गाय भैंस इसमें न गिर जाये साथ ही गंदे पानी के इकठ्ठा होने से कभी भी कोई महामारी फ़ैल सकती है जो पूरे ग्रामसभा के लिए जानलेवा साबित हो। पीड़ितों का ये भी कहना है की इस समस्या के निराकरण के लिए पूर्व प्रधान सहित वर्तमान प्रधान राजेश वर्मा से कई बार कहा गया लेकिन आजतक किसी ने भी इसका निराकरण नहीं कराया।
इस विकट समस्या के लिए पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहे प्रधान राजेश वर्मा ने बताया की समाधान के लिए प्रयास जारी है जल्द ही निराकरण करा दिया जायेगा लेकिन सवाल तो ये उठता है की पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने को है और ज़ब अभीतक समाधान खोजा नहीं जा सका तो अब क्या ही होगा।
