अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश राजनीति

अब्दुल्लाह ने अपनी माँ को बताया की वो 1993 में रामपुर नहीं 1990 में लखनऊ में पैदा हुआ

Written by Vaarta Desk

आज एक मजेदार किस्सा सुनिए !!

आजम खान के साहबजादे अब्दुल्ला आजम खान उनके पहले birth certificate के अनुसार 1 जनवरी, 1993 को रामपुर में पैदा हुए थे. फिर वो स्कूल गए, वहां उनके अम्मी -अब्बू ने उनकी birth date यही लिखवाई. फिर वो हाईस्कूल में पहुंच गए, अम्मी-अब्बू ने हाईस्कूल के फार्म में फिर से वही birth date लिखाई.

अब्दुल्ला आजम खान “educationist” आजम खान के साहबजादे हैं तो पढ़ाई में होनहार होने ही थे. तो उनका एडमिशन भारत की Harvard मानी जाने वाली Galgotia University में हो गया. करते-करते M.Tech. कर लिए. पर हर जगह birth date 1 जनवरी,1993 ही रही। पासपोर्ट बनवाया तो भी birth date 1 जनवरी,1993 ही बताई.

फिर 2015 में राजनीति में आ गए और आते ही उनका विधायक बनने का मन किया. पर उसके लिए उम्र 25 साल होनी चाहिए जो किसी हिसाब से बैठ नहीं पा रही थी. पर अम्मी-अब्बू अपने लाडले की विधायक बनने की जिद कैसे ना पूरी करते? तो अब birth date बदलनी थी.

तो मैडम ने लखनऊ के नगर निगम को बताया कि उन्हें बहुत जरूरी काम के चलते याद आया है कि उन्होंने अपने बेटे को जन्म 1993 में रामपुर में नहीं बल्कि लखनऊ के Queen Mary Hospital में 1990 में दिया था और नया birth certificate दिया जाए. सपा सरकार थी तो हुक्म की तामील हुई और 3 दिन में नया birth certificate जारी हो गया.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वयं को अचंभित पाया. बहरहाल Date of birth भी बदल गई और Place of Birth भी। पर साथ ही पहला birth certificate खत्म होना जरूरी था. तो 8 मई 2015 को नगरपालिका रामपुर के आफिस में आग लग गई और birth certificate जल कर खाक हो गया. सभी को एक दिन खाक होना है. Birth certificate भी हो गया. इससे सेक्यूलर पत्रकारों का यह दावा सही सिद्ध होता है कि आजम साहब पूरी तरह सेक्यूलर हैं. Birth certificate का विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया. चाहते तो कहीं सरकारी फाइलों में दफन भी किया जा सकता था. पर गंगा-जमुनी तहजीब की खातिर दाह संस्कार हुआ.

खैर जो नया birth certificate लखनऊ से जारी हुआ वो duplicate था. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने पाया कि उसका original ना तो हाॅस्पिटल के पास था और ना ही लखनऊ नगर निगम के पास. सुप्रीम कोर्ट हैरान था कि जिसका original नहीं था उसका clone कैसे बन गया?

अब आप क्या जानें जज साहब! अगर फासीवादी सरकार ने आजम साहब की जौहर यूनिवर्सिटी पर ताला ना लगाया होता तो ऐसे बहुत से साइंसदानी करिश्मे देखने को मिल रहे होते. बहरहाल अब्दुल्ला की birth date को लेकर आजम परिवार में चर्चा होती रही थी…मां ने कोर्ट को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें बताया कि वो 1993 में नहीं 1990 में पैदा हुआ है….😂

ये बदमाश वकील भी! पता नहीं क्या-क्या उगलवा साॅरी आई मीन admit करा लेते हैं मासूम अल्पसंख्यकों से! खैर Queen Mary Hospital के रजिस्टर के जिस पेज संख्या 174 पर अब्दुल्ला आजम फिर से अवतरित हुए थे उस पर overwriting पाई गई. Hospital की मोहर भी गायब थी. Pregnancy period का झोल अलग था…🤷‍♂️

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम का रजिस्टर खंगाला तो पता चला कि वहां भी एक entry घुसा दी गई थी. इस सब गोलमाल के आधार पर पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम कि विधायकी छीन ली. फर्जी birth certificate बनवाने के लिए फर्जीवाड़ा करने के चलते आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को सजा हो गई. अब इस Fake birth certificate को लगाकर अब्दुल्ला आजम ने एक दूसरा PAN Card भी बनवा लिया था. पूरा परिवार संविधान में विश्वास रखता था तो income tax भी देता था. मासूम अल्पसंख्यक Income tax पुरानी birth date वाले PAN Card से ही भरता रहा. चुनाव का फार्म भरने पर bank details देनी पड़ती हैं तो याद आया कि ये तो गड़बड़ी हो गई. तो Bank Pass book में बिना Bank की परमिशन के PAN Number बदल दिया. मंत्री का बेटा इतना तो कर ही सकता है. जमानत पर बाहर आए चंद दिन और 55 इंटरव्यू ही हुए थे कि फर्जी कागज दिखाकर दो-दो PAN Card बनवाने के मामले में फिर से जेल जाना पड़ा है.

पर आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र पत्रकार साइंस की तरह ही लाॅ में भी कमाल हैं. उनका कहना है कि एक ही अपराध में दो बार सजा दी गई है. सही बात है, किसी ने तमंचा खरीदा. एक मर्डर किया, फिर दूसरा मर्डर किया… पहले मर्डर में सजा हो गई, तो क्या बेचारे अल्पसंख्यक का दूसरा मर्डर माफ नहीं होगा?

एक फर्जी कागज बनाओ, पांच जगह fraud करो…पर सजा एक ही fraud की मिलनी चाहिए…खैर हमारा तो कहना है कि अब्दुल्ला आजम M.Tech. तक पढ़े विद्वान हैं और दो बार जन्मे हैं. इसलिए उन्हें द्विज श्रेष्ठ का दर्जा दिया जाए.

सौजन्य (दिव्य सोती, X) और (lopac fecbook)

About the author

Vaarta Desk

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: