मेडिकल और रिपोर्ट लिखने की जगह कल आने को कहा
उमरी (गोण्डा)। पीड़ितों को ही प्रताड़ित करने में महारत हासिल कर चुकी जिले के थाना उमरीबेगमगंज पुलिस अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रही, मामूली विवाद में बांके से सर पर किये गए जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल की रिपोर्ट लिखना, मेडिकल कराना और रिपोर्ट पर कार्यवाई के स्थान पर पीड़ित को सर की बला टालने की नीयत से कल आने की बात कहीं, निराश पीड़ित को पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचना पड़ा।
मामला जिले के थाना उमरी अंतर्गत ग्राम उमरी के नरसड़ा का है पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में दुर्गा प्रसाद पुत्र रामदयाल ने कहा है की मेढ़ काटने को लेकर हुए मामूली विवाद में हलन सिंह और उनके पुत्रगण अजय और गुड्डू ने धारदार हथियार बांके से सर पर हमला कर दिया जिससे उसे गहरा घाव लगा। हमले की सूचना थाने पर देने पर पुलिस न तो मेडिकल कराया न रिपोर्ट दर्ज की बल्कि कल आने को कहकर टरका दिया।
पीड़ित दुर्गाप्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
