हाथों पर खंरोच और मुडे पैर दे रहे हत्या की गवाही, दो दो शादी की खुशियों वाले घर में फैला मातम
गोण्डा। बी ए एम एस की द्वितीय वर्ष की छात्रा के संदिग्ध मौत ने जहाँ जिले को हिलाकर रख दिया है वहीं एस सी पी एम जैसे प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा पर भी बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है, मृत छात्रा के पिता ने सीधे सीधे छात्रा की हत्या किये जाने की बात तो कही ही, छात्रा की स्थिति भी हत्या किये जाने की गवाही दे रही है।
सोमवार की देर शाम पूरे जिले में उस समय सनसनी फ़ैल गईं ज़ब जिले के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एस सी पी एम में मेडिकल की एक छात्रा की मौत की खबर फैली, आनन फानन में प्रशासनिक अमला संस्थान पहुंचा, मृत छात्रा के परिजन भी बलरामपुर से गोण्डा पहुंचे।
मृत छात्रा महवीश के बदहवास पिता ने रोते हुए मीडिया से बात करते हुए बताया की उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, बिटिया के हाथों में खरोच के निशान हैं, कमरे की खिड़की में लगे फंदे से लटकने के बाद भी उसके दोनों पैर ज़मीन पर मुड़ी हुई अवस्था में हैं, ऐसे में आत्महत्या कैसे हो सकती है, बलरामपुर के नौशहरा की रहने वाली महवीश के सहपाठीयों की माने तो महवीश आज तबीयत ख़राब होने के कारण हॉस्टल में ही थी ज़ब हम कालेज से वापस आये तो महवीश को मृत पाया।
कालेज के प्रबंधक धीरज दुबे द्वारा मिली सूचना पर कालेज पहुंचे महवीश के पिता ने बताया की घर में दो दो शादियां हैं जिनकी तैयारी चल रही है, महवीश से भी प्रतिदिन रात को बात होती थी, बातों से भी कभी नहीं लगा की उसे किसी तरह की कोई परेशानी है, मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती उसकी हत्या की गईं है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है की बेटी की हत्या की जाँच की जाये और दोषियों को कठोर दंड दिया जाये। फिलहाल मामला हत्या या आत्महत्या का है ये तो जाँच का विषय है लेकिन इस घटना ने एस सी पी एम की प्रतिष्ठा को जरूर गहरा आघात लगाया है और यदि ये घटना हत्या की प्रमाणित होती है तो फिर शायद कालेज और इसके सर्वेसर्वा डा ओ एन पाण्डेय की मुश्किलें कहाँ तक जाएंगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा।
