अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

इस गाँव में बही है भ्रस्टाचार की गंगा, विकास के नाम पर हुआ है लाखों का वारा न्यारा

गोण्डा। जनता की गाढ़ी कमाई को विकास के नाम पर किस तरह हज़म या बंदरबांट की भेंट चढ़ाया जाता है इसकी बानगी देखनी हो तो नगर से सटे विकास खंड झंझरी के इस गाँव की ओर निगाह डालिये जहाँ ताल सौन्दरीकारण, पौधरोपण, रास्ता, पंचायत भवन की मरम्मत, विद्यालय की बॉउंड्री वाल आदि के नाम पर लाखों का वारा न्यारा कर दिया गया है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं ग्राम पूरेखेमकरण की, पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल में वर्तमान प्रधान राजेश वर्मा द्वारा कराये गए विकास कार्यों की जानकारी के लिए ज़ब पिछले दिनों इस ग्रामसभा का दौरा किया गया तो ग्रामवासियो ने जो जानकारी दी उसे सुनकर हैरानी ही हुई।

जागरूक ग्रामीण जनता ने बताया की वर्तमान प्रधान राजेश वर्मा ने पिछले वर्ष गाँव के जमुनहा तालाब के सुन्दरीकरण के नाम पर पूरे 12 लाख रूपए निकाले लेकिन सुन्दरीकरण के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर पूरी धनराशि का बंदरबांट कर लिया गया।

इसी तरह एक ग्रामवासी के खेत में पौधरोपण के नाम पर भी जनता के धन का दुरूपयोग किया गया, यही नहीं ग्रामवासियों ने ये भी बताया की पूरेखेमकरण में उदय के खेत से होते हुए 250 मीटर का रास्ता दिखाया गया लेकिन मौक़े पर किसी तरह का कोई रास्ता नहीं बनाया गया यहाँ भी लाखों का गोलमाल किया गया।

ऐसे ही पुराने पड़ चुके पंचायत भवन की मरम्मत के लिए लाखों की धनराशि निकाली गईं लेकिन पंचायत भवन में न तो एक ईंट लगाई गईं और न ही एक किलो सीमेंट, सबसे बड़ा भ्रस्टाचार तो पूरे ललक और पूरेखेमकरण में स्थित विद्यालय की बॉउंड्रीवाल के निर्माण में किया गया जिसके लिए लगभग 18 लाख रुपये निकाले गए जो की लागत से कई गुना अधिक थे।

ग्रामीणों द्वारा प्रधान राजेश वर्मा पर लगाए गए भ्रस्टाचार के गंभीर आरोपों पर ज़ब प्रधान से वार्ता की गईं तो उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए ऐसे किसी भी कृत्य से पूरी तरह इंकार कर दिया।

अब ग्रामीणों के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो प्रशासन द्वारा कराये जाने वाले जाँच से ही सामने आ सकती है जिसकी सम्भावना जल्द बनती दिखाई दे रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: