अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

उमरी पुलिस का अज़ब कारनामा, पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा

उमरीबेगमगंज (गोण्डा)। मामूली विवाद में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय देना और आरोपियों पर कार्यवाई के स्थान पर पुलिस ने दबंगों के अनुचित प्रभाव में पीड़ित को ही आरोपी बनाते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

घटना विगत दिनों हुई मामूली विवाद में मारपीट का है जिसमे उमरी के ग्राम नरसड़ा निवासी दुर्गाप्रसाद पर दबंग हल्लन सिंह, अजय और गुड्डू ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था, पीड़ित दुर्गाप्रसाद के पुलिस संरक्षण में पहुँचने पर उसका मेडिकल कराना, मुकदमा दर्ज करना और आरोपियों पर कार्यवाई करना तो दूर पुलिस ने बुरी तरह घायल दुर्गाप्रसाद को कल आने की बात कहते हुए टरका दिया।

हालांकि उच्चाधिकारियों और मीडिया के दबाव में पुलिस ने बाद में दबंगो के विरुद्ध तो मुकदमा दर्ज किया लेकिन अपना कारनामा दिखाते हुए पीड़ित पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित दुर्गाप्रसाद की माने तो दबंगो के प्रति अपनी वफ़ादारी दिखाते हुए उमरी पुलिस के निर्देश पर दबंगो ने स्वयं अपनी झोपडी को आग के हवाले किया और आरोप हमारे ऊपर लगा दिया और इसी मामले में मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया।

पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस महानिरीक्षक से गुहार लगाते हुए दबंगो पर दर्ज मुक़दमे में लगी हल्की धाराओं को गंभीर करने और स्वयं ओर दर्ज मुक़दमे की समाप्त किये जाने की मांग की है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: