अपराध उत्तर प्रदेश

स्थागनादेश के बाद भी विवादित भूमि में लगाया जा रहा मोबाइल टावर

उपजिलाधिकारी से स्टे आर्डर का अनुपालन कराये जाने की लगी गुहार 

गौरीगंज (अमेठी)। विवादित भूमि पर न्यायालय के स्थागनादेश के बाद भी मोबाइल टावर लगाने की चल रही प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई गईं है।

एस डी एम गौरीगंज की दिए प्रार्थना पत्र में तहसील के ग्राम गौतमपुर निवासी देवेश पुत्र सुखदेव ने कहा है की उनको भूमि जिसमे उनका घर होने के साथ घूर, पेड़ के साथ ही मस्जिद व्य कब्रिस्तान भी है, जिसका मुकदमा न्यायालय में लंबित है तथा जिसपर न्यायालय द्वारा स्थागनादेश भी पारित है लेकिन न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हये विपक्षी प्रेमनारायण पुत्र रामकुमार भूमि में लगे पेड़ को कटवाने के साथ ही मोबाइल टावर को स्थापित करा रहे हैं।

देवेश ने एस डी एम से गुहार लगाते हुए कहा है की यदि विपक्षी से उस बावत बात की जाती है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते है, उन्होंने न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराये जाने की मांग करते हुए मोबाइल टावर की स्थापित किये जाने से रोकने और पेड़ों की कटाई को रोके जाने की मांग की है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: