उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एल बी एस के ललिता शास्त्री सभागार में संपन्न हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

गोण्डा। ए आई से बदल रही है दुनियाँ की तस्वीर.., साइंस एंड टेक्नोलॉजी के युग में ए आई जैसी नई तकनीक ने क्रांति ला दी है समुद्र की गहराई से अंतरिक्ष तक, इंजीनियरिंग ,मेडिकल साइंस ,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, उद्यमिता, बिजनेस सभी क्षेत्रों में ए आई का प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल लिटरेसी की ओर उन्मुख होना होगा उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में “व्यापार एवं अर्थव्यवस्था के भविष्य को संवारता ए आई ,उद्यमिता एवं सतत विकास ” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रबंध तंत्र के सचिव उमेश शाह ने कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बी पी सिंह ने किया आई क्यूँ ए सी के समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने समापन समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया साथ ही भौतिक विज्ञान में ए आई की दक्षता एवं उद्यमिता के भविष्य पर प्रकाश डाला बी बी ए विभागाध्यक्ष डॉ शैलजा सिंह ने सफल मंच संचालन किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्मृति शिशिर ने किया l समापन समारोह से पहले प्रात 10:00 से तृतीय टेक्निकल सत्र में डॉक्टर अनूप सिंह, अध्यक्ष DAMA न्यूजीलैंड ने कंप्यूटर विजन, मशीन लर्निंग ,रोबोटिक, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ,नवाचार विषय पर विस्तार से चर्चा की और ए आई के ज्ञान को आवश्यक बताया वही नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगल प्रो . उमा माहेश्वर राय ने मल्टी कंपोनेंट एलॉय डिजाइन में मशीन लर्निंग पर प्रकाश डाला, नैशनल एकेडेमीआफ़ higher एजुकेशन के प्रो राघवेंद्र नायक ने ए आई को नए कौशल का ब्लूप्रिंट बताया l तीसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो संजय पांडे एवं सह अध्यक्षता प्रो. अरविंद कुमार शर्मा ने किया जबकि डॉ . मनीष कुमार शर्मा प्रतिवेदक रहे वहीं चौथे टेक्निकल सत्र की अध्यक्षता प्रो.अभय श्रीवास्तव ने की सहअध्यक्ष डॉ.रेखा शर्मा रही जबकि प्रतिवेदक डॉ अवधेश वर्मा रहे lचौथे सत्र के मुख्य वक्ता चित्तरा विश्वविद्यालय पंजाब के डॉ दिव्यांश कुमार एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ पवन कुमार चौरसिया रहे ल

दो दिवसीय कांफ्रेंस में मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्र ,प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव ,प्रो. शशि बाला ,डॉ चमन कौर, डॉ संतोष श्रीवास्तव ,डॉ वंदना भारतीय, डॉ शिशिर त्रिपाठी, डॉ स्मिता सिंह ,डॉ मनोज मिश्रा ,डॉ स्मृति शिशिर, डॉक्टर मुक्ता टंडन , डॉ अंकित मौर्य, राकेश मिश्रा, विजय सिंह एवं मुक्ताराम का सहयोग सराहनीय रहा दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 600 प्रतिभागियों ने सहभागिता की सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: