लखनऊ। इलेक्ट्रिकल लोको शेड, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा इलेक्ट्रिक लोको शेड, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर में एक दिवसीय “ओरल हेल्थ अवेयरनेस एवं स्क्रीनिंग कैंप“ का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में मुख (ओरल) स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करना तथा समय रहते जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में डॉ. सी. पी. अवस्थी (वरिष्ठ चिकित्सक, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल) द्वारा ओरल हेल्थ अवेयरनेस प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने मुख कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव एवं समय पर जांच के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला एवं धूम्रपान मुख कैंसर के प्रमुख कारण हैं और इनसे दूरी बनाकर ही स्वस्थ जीवन संभव है।

शिविर के दौरान डॉ. मीनाक्षी राय एवं उनकी टीम द्वारा ओरल हेल्थ की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें कुल 94 कर्मचारियों की जांच की गई। स्क्रीनिंग के माध्यम से संदिग्ध मामलों की पहचान कर उन्हें आगे की जांच एवं परामर्श हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार राय (सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), अभिषेक मिश्रा (डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) तथा अनूप सिंह (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की ओर से आयुष श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, प्रिया, रामसुंदर, अंकित सहित अन्य टीम सदस्यों ने आयोजन एवं समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

You must be logged in to post a comment.