अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश शिक्षा

तमंचे पे डिस्को के बाद आया बुर्के में डिस्को, वायरल वीडियो की क्या है हकीकत

Written by Vaarta Desk

अमरोहा। गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो ने उत्तर प्रदेश में तहलका मचा रखा था जिसमे एक मंच पर बुर्का पहन कर डांस किया जा रहा था, हालांकि ज़ब इस डांस की हकीकत सामने आई तो सभी सन्न रह गए क्योंकि ये डांस कोई और नहीं बल्कि इस्लाम से जुड़े लोग ही कर रहे थे।

जिले के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुर्का पहन कर डांस किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, वीडियो के वायरल होते ही जिले सहित पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गईं, लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी, पहले तो लोगो ने समझा की ये कृत्य किसी इस्लाम विरोधी संगठन की है लेकिन जैसे ही वीडियो की हकीकत सामने आई लोगो ने दांतो तले ऊँगली दबा ली।

नये वर्ष के स्वागत में जिले के मेस्को पब्लिक स्कूल में एक कॉर्निंवल का आयोजन किया गया था जिसमे प्रस्तुत कार्यक्रम के क्रम में कुछ बच्चों द्वारा बुर्का डांस भी किया गया, खास बात तो ये है की स्कूल मुस्लिम समुदाय का है और यहाँ पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे भी मुस्लिम समुदाय से ही हैं यही नहीं बुर्का पहनकर डांस करने वाले सभी बच्चे भी मुस्लिम समुदाय से ही थे।

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने और वीडियो की हकीकत जानने के बाद जिले के लोगो ने वायरल वीडियो में शामिल बच्चों और स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है वहीं स्कूल प्रबंधन ने मामले को तूल पकड़ता देख इस घटना के लिए खेद प्रकट करने के साथ भविष्य में ऐसी किसी घटना के न होने की बात कही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: