अस्पताल पहुंची महिला पर की थी अभद्र टिप्पणी, टोकने पर दी थी गालियां

बरेली। जिस सेवा को और उससे जुड़े कर्मचारियों को आम जनता सबसे ज्यादा सम्मान देती है उसी सम्मान की तहस नहस करने में कोई और नहीं बल्कि उसी सेवा से जुड़े जिम्मेदार जूते दिखाई दे रहे हैं फिर वे चाहे निचले स्तर के कर्मचारी हो या फिर उच्च पदस्थ अधिकारी।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य सेवा और उससे जुड़े कर्मचारियों की, अपने भ्रस्ट आचरण से प्रदेश के चिकित्सकों ने पहले ही इस सेवा के सम्मान को धरातल में पहुंचा दिया है वहीं अब कर्मचारियों की अभद्रता इस सम्मान का सर्वनाश करने में लग गईं हाई जिसका प्रमाण जिले के ज़िला अस्पताल में दिखाई पड़ गया है।

घटना ज़िला अस्पताल में उस समय घटी ज़ब अपने किसी परिजन का हालचाल लेने अस्पताल पहुंची महिला से अस्पताल में तैनात एक वार्ड बॉय ने बदतमीज़ी की हद पार कर दी। जानकारी के अनुसार महिला वार्ड के बाहर किसी से फोन पर बात कर रही थी उसी समय अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय वहां से गुजरा और उसने अकारण महिला पर कुछ टिप्पणी करनी शुरू कर दी, पहले तो महिला ने ध्यान नहीं दिया लेकिन बराबर की जा रही टिप्पणी के बाद महिला ने आपत्ति जताई तो वार्ड बॉय भड़क गया और महिला से गाली गलौज भी करने लगा।

वार्ड बॉय के व्यवहार से घबराई महिला ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर वहां पहुंचे लोगो ने ज़ब मामला जाना तो उनका भी आक्रोश भड़क गया और उन लोगो ने वार्ड बॉय की जनकर कुटाई कर दी। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और आरोपी वार्ड बॉय को स्थानीय पुलिस चौकी ले गईं जहाँ महिला ने समझदारी दिखाते हुए आपसी समझौते से मामले का पटाक्षेप कर दिया।

हालांकि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने आरोपी वार्ड बॉय को ड्यूटी से हटाते हुए भविष्य में ऐसी किसी भी घटना के लिए चेतावनी भी दे दी है।

You must be logged in to post a comment.