लखनऊ। सहकारिता भवन में वरिष्ठ जनों के सम्मान में भव्य “योद्धा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में लोकबंधु नर्सिंग ऑफिसर एवं मिस्टर लखनऊ योगाचार्य पं. नवीन बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में योगाचार्य पं. नवीन की टीम के बच्चों — शैलेद्री अवस्थी, भास्विका शुक्ला, पूजा पाठक, खुशनुमा परवीन, रिचा सिंह एवं तान्या रावत — ने आकर्षक योग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर दिया। उनकी सशक्त प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

अपने संबोधन में योगाचार्य पं. नवीन ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और आत्मकल्याण का सशक्त साधन भी है। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत गणेश वंदना के साथ की गई।

कार्यक्रम में रामगोपाल काका, मिशन मोदी अगेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजक पुनीता भटनागर रहीं। मंच संचालन की भूमिका विनीता जोहरी ने कुशलता से निभाई, वहीं कार्यक्रम व्यवस्थापक योगमित्र कुसुम पाठक ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

समारोह सम्मान, साधना और संस्कारों का सजीव उदाहरण बनकर उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।


You must be logged in to post a comment.