
परसपुर (गोण्डा)। फर्जी आधारकार्ड के आधार पर सैकड़ो फर्जी मतदाताओं को सूची में जोड़े जाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की गईं है।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर किये जा रहे फर्जीवाड़े से अवगत कराते हुए प्रकरण की जाँच किये जाने की मांग की है।

श्री मिश्र ने निर्वाचन अधिकारी को लिखें पत्र में कहा है की विकासखंड परसपुर के ग्राम लोहँगपुर की मतदाता सूची में पचास से भी अधिक आधारकार्ड को अवैध रूप से संशोधन कर उसमे दर्ज जन्मतिथी में हेरफेर कर फर्जी नाम बढ़ाने का प्रयास किया गया है जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल और ग्रामप्रधान की प्रमुख भूमिका है।

श्री मिश्र ने मांग की है की ग्राम की मतदाता सूची में बढ़ाये जा रहे सभी नामों की गहनता से जाँच की जाये तभी किसी नाम को सूची में शामिल किया जाये।


You must be logged in to post a comment.