अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

दबंगो ने रास्ता किया बंद, ग्रामीणों ने पुलिस से लगाई गुहार

गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत खोरासा, ग्रामसभा मुगलजोत मजरा भाटनजोत के मूल निवासियों ने थाना दिवस पर देहात कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि ग्राम के ही कुछ दबंगों ने निर्माण करने के नाम पर जबरन उनका रास्ता बंद कर रखा है। जबकि यही एक मात्र रास्ता है। रास्ते के बंद होने से कई परिवारों का जीवन प्रभावित हो जाएगा।

शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामसभा मुगलजोत के संभावित उम्मीदवार वसीम खान ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक मजरा भाटनजोत में एक खड़ंजा निर्माण तक का कार्य नही कराया गया। लोग आज भी खेतों के मेढ़ और चकरोड पर ही आने जाने को विवश है।

इस मजरे का एकमात्र रास्ता खेत का मेढ़ है। जिसे गांव के ही अकील खान पुत्र सब्बीर खान तारिक खान पुत्र वहीद खान जो की चकदार हैं निर्माण कर रास्ता बंद कर देना चाहते हैं। गांव के ही श्यामां देवी सरिता गुड्डा जामकला धर्मराज जगदम्बा राम अल्ला त्रिपुराण माला कौसल्या मायावती, सहित करीब एक दर्जन परिवार के लोगों का रास्ता इस निर्माण के बाद बंद हो जायेगा और वह चारों ओर से कैद हो जायेंगे।

इसलिए हम लोग प्रशासन से रास्ते को खुलवाने और निर्माण कार्य रास्ता छोड़कर कराए जाने को लेकर शिकायत करने आए हैं।
इस बारे में देहात कोतवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग की टीम को लगाया गया है। शीघ्र ही इसकी उचित जांच करा कर शिकायत का निस्तारण कराया जायेगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: