पति ने पत्नी को मारी गोली, प्रेमी के साथ भागने पे उठाया कदम
हरदोई। सत्रह वर्ष पूर्व व्याह कर लाई गईं पत्नी द्वारा प्रेमी के संग फरार होने से आक्रोषित पति ने थाने में घुसकर पत्नी को गोली से उड़ा दिया, घटना ने पति पत्नी जैसे सम्बन्ध के बीच बढ़ते अविश्वास को तो उजागर किया ही साथ ही पुलिस व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

घटना जिले के थाना पाली अंतर्गत ग्राम रामापुर अटारिया का बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के निवासी अनूप अपनी पत्नी की करतूत से इतना आक्रोषित हो गया था की उसने थाने में ही घुसकर पत्नी सोनी को गोली से उड़ा दिया, बताया जाता है की अनूप और सोनी की शादी १७ वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन पिछले कुछ समय से सोनी का सम्बन्ध शाहजहांपुर निवासी सुरजीत से हो गया था और बीते सात जनवरी को वो सुरजीत के साथ फरार हो गईं जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर वह सोनी को खोजकर थाने ले आई।

अपनी पत्नी की इस बेवफाई से अनूप को इतनी पीड़ा हुई की उसने सोनी की जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया और थाने में घुसकर उस पर उस समय गोलियों की बौछार कर दी ज़ब वह थाने में स्थित कैटीन से खाना लेने जा रही थी।

थाने में घुसकर दिनदहाड़े किसी की हत्या होने की सूचना पूरे जिले में हवा की तरह फ़ैल गईं, लोगो ने पुलिस व्यवस्था पर तो सवाल उठाया ही साथ ही चिंतन इस बात पर भी किया की सत्तह वर्ष बाद पत्नी द्वारा की गईं इस तरह की हरकत समाज में फैलती बुराइयों को और बढ़ावा तो देगी ही साथ साथ पति पत्नी के बीच बढ़ते अविश्वास की खाई को भी बढ़ाएगी।

यही नहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाने पर उच्चाधिकारियों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो गया, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया घटना बहुत ही गंभीर है और इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए जाँच की जाएगी तथा जिस भी किसी की लापरवाही पाई जाएगी उसपर सख्त कार्यवाई की जाएगी, एस पी ने ये भी बताया की आरोपी अनूप को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

