उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

विश्व रेडक्रास दिवस दिवस पर विभिन्न स्थानों पर लगे प्याऊ, भीषण तपिश में लोगो को मिली राहत

गोंडा। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर राजा मोहल्ला स्थित रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डियूनाट का जन्मदिवस रेडक्रास सोसायटी के लोगों ने बड़े ही उल्लास से मनाया। इस दौरान रेडक्रास के सदस्यों ने हेनरी डियूनाट के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
इस मौके पर रेडक्रास के कोषाध्यक्ष डा. राजेश श्रीवास्तव ने रेडक्रास की गतिविधियों एवं रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डियूनाट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम को रेडक्रॉस के लाइफ टाइम मेंबर डॉ. ओंकार पाठक, डॉ. आलमगीर, सचिव संजय जायसवाल, अमित पांडेय, के.बी. सिंह, अनिल श्रीवास्तव व विवेक सरन आदि ने भी सम्बोधित किया। वहीं गोंडा रेडक्रास सोसायटी का एक प्रतिनिधि मंडल रेडक्रास के मंडल अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल से भी मिला। मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने रेडक्रास के लोगों को जनोपयोगी कार्यक्रमों के निरंतर संचालन हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास के माध्यम से प्रत्येक माह सामाजिक उत्थान व जागरूकतापरक कार्यक्रम जरूर आयोजित किये जायें।
विश्व रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के लिए प्याऊ भी लगाया। जिसमें डॉ. ओंकार पाठक ने विकास भवन के पास एवं अमित पांडेय आदि ने अपने-अपने संस्थान के प्याऊ लगाकर लोगों को शरबत व शीतल जल पिलाया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। विकास भवन के पास लगे प्याऊ में हेमन्त पाठक, श्याम नारायण पांडेय, एसके पाठक, बृजेश तिवारी, जगन्नाथ चैबे, अक्षय कुमार, फूलबाबू, पीताम्बर गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: