लखनऊ ! स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है |इसी उद्देश्य के दृष्टिगत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक बनाने व अभ्यास कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा योग को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है|
योग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकों की जिला स्तरीय योगात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | डायट प्राचार्य डॉ पवन सचान ने बताया कि डाइट लखनऊ द्वारा योग प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम कराए जाते हैं तथा प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं व अध्ययनरत बच्चों की योगाभ्यास प्रतियोगिता आयोजित की जाती है| इसी क्रम में विजेता शिक्षकों को बच्चों को सम्मानित किया जाता है यह प्रतियोगिता पहले ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई गई तथा प्रत्येक ब्लॉक व नगर क्षेत्र से 5 पुरुष और 5 महिला शिक्षकों को चयनित किया गया| चयनित लगभग 100 शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया|
पूर्व निर्धारित आसन व प्राणायाम त्रिकोणासन ,गरुड़ासन ,नटराज आसन ,गोमुखासन अर्धमत्स्येंद्रासन, पश्चिमोत्तर चक्रासन, हलासन ,वृश्चिक आसन, प्राणायाम बंध प्रदर्शन कराया गया| निर्णायक मंडल में आर•सी•डी• बाजपेई सहायक उप शिक्षा निदेशक एस•सी•ई•आर•टी उत्तर प्रदेश लखनऊ, श्रीमती रोली सिन्हा प्रवक्ता यूनिटी पीजी एंड लॉ कॉलेज लखनऊ, अमित श्रीवास्तव शारीरिक शिक्षा शिक्षक रा•ई• कॉलेज निशातगंज लखनऊ की उपस्थिति में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई|
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से सभी वरिष्ठ प्रवक्ता व शिक्षक उपस्थित रहे| प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लाक के 2 शिक्षक और 2 शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया|
जिला स्तर पर पुरुष वर्ग में विनोद कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर खरीका सरोजनी नगर ने प्रथम तथा महिला वर्ग में श्रीमती आरती पटेल प्राथमिक विद्यालय पीरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |प्रत्येक विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ• पवन सचान प्राचार्य डायट लखनऊ द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर गत वर्ष की राज्यस्तरीय विजेता श्रीमती सीमा दिवेदी भी उपस्थित थीं, उन्होंने विजेताओं को बधाई दी| प्रतियोगिता संचालन प्रभारी श्रीमती अणिमा प्रवक्ता डायट, सुश्री विनीता सिंह प्रवक्ता डायट द्वारा किया गया | डाइट लखनऊ द्वारा प्रथम बार डीएलएड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को भी 2019 में प्रथम बार सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया|
डाइट लखनऊ द्वारा आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तथा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त सभी ब्लॉक के शिक्षकों को तथा डीएलएड प्रशिक्षण को प्रथम बार प्राप्त होने वाले सम्मान हेतु पहल करने के लिए डाइट लखनऊ के सभी सहयोगीयों को शिक्षक नेता रीना त्रिपाठी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद दिया गया… सरोजनी नगर ब्लॉक के सहायक अध्यापक क्षमा सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या बिजनौर प्रथम ,विनोद कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर खरीका प्रथम तथा सुनीता सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर खरीका का द्वितीय, शैलेंद्र सिंह प्र. अ. प्राथमिक विद्यालय बंगाली खेड़ा द्वितीय स्थान पर चयनित हुए
जिले स्तर पर चयनित प्रतिभागी 21 जून को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से विजित प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे|
You must be logged in to post a comment.