गोण्डा। आगामी माह जुलाई में प्रस्तावित युवा महोत्सव 2019 की पहली तैयारी बैठक गत दिवस दीनदयाल शोध संस्थान गोण्डा में संपन्न हुई जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के बिंदुवार रूपरेखा तय कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार समिति, संपर्क समिति के प्रमुख नाम तय करते हुए अगली बैठक में उन्हें अपने समिति के सदस्यों का नाम कोर कमेटी के समक्ष रखने का अनुरोध किया गया। इस आयोजित हो रहे महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
बैठक में डॉ वाटिका कवल, जितेंद्र पांडेय , शिवम मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस दौरान बैठक में प्रमुख रुप से प्रवीण मिश्रा, रूप गुप्ता, मनीष सिंह, आकाश शुक्ला, अनूप पांडेय, दिलीप मिश्र, बृजेश सिंह, सुमित, आशीष पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे यह जानकारी प्रचार प्रमुख अरुण मिश्र ने दी।