गोण्डा ! यूपी के गोण्डा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते – होते बाख गया और कई लोगों की जान जाते जाते बची …. शाम को जिले के धानेपुर बाजार में बिजली खराब होने की सूचना बिजली विभाग में कर्मचारियों को दी गयी जिसके बाद विद्युत कर्मियों द्वारा खम्बे से फाल्ट सही करने के बाद बिजली की सप्लाई को चालू कर दिया गया …. लेकिन सप्लाई ये चालू होते ही भीड़ भाड़ वाले बीच बाजार में हाईटेंशन तार शार्ट होकर जमीन पर गिर पड़ा …. जिससे ज़मीन पर ही ज़बरदस्त आतिशबाजी शुरू हो गई …. हालांकि गनीमत रही कि किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नही हुआ …. इस घटना को वंही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया …. जबकि वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि हाईटेंशन तार की आतिशबाजी जिस तरह हो रही है उसके आस पास काफी लोग मौजूद है और बगल से गाड़िया भी निकलती नज़र आ रही है।