गोण्डा ! रेलवे टिकटों के अवैध कारोबारी को आरपीएफ ने धर दबोचा !
बुधवार को हुई इस कार्यवाही की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रवीण कुमार ने बताया कि बरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/ लखनऊ अमित प्रकाश मिश्रा से प्राप्त निर्देश पर हमारे नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा के उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक लाल साहब सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार एव कांस्टेबल अरशद अली द्वारा क्षेत्राधिकार में रगरगंज बाजार बेलशर में स्थित जावेद ट्रेवल्स एजेंसी नामक दुकान पर रेड करके ई टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति , नसीम अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रगड़गंज बाजार उमरी रोड बेलसर गोंडा थाना तरबगंज गोंडा को 60 अदद ई टिकट, यात्रा शेष वाले व समाप्त वाले सामान्य एवं तत्काल टिकटों जिसकी कीमत लगभग 75000/- (पचहत्तर हजार) रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। रेलवे टिकटों के इस अवैध कारोबारी नसीम के पास से लगभग 45 की संख्या में फ़र्ज़ी IRCTC की पर्सनल यूजर आईडी भी मिली।
पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह तकरीबन 06 साल से ट्रेवल्स की दुकान चला रहा है , तथा करीब 01 बर्ष से उसके द्वारा अवैध रूप से ई टिकट बनाने व बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जरूरतमंद लोगों से टिकटों का आर्डर लेकर टिकट बनाता था और प्रति PNR सामान्य टिकट पर 100-200 रुपया तथा तत्काल टिकट पर 200-300 ₹ अधिक लेकर बेचता था। उक्त पकड़े व्यक्ति द्वारा गलत नाम पते से फ़र्ज़ी IRCTC की आईडी बनाकर ई टिकट बनाये व बेचे जाते थे।
श्री कुमार ने की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्ति नसीम के विरुद्ध रेसुब पोस्ट गोण्डा पर मु.अ.सं.-1046/19 u/s 143 R.ACT s/v नजीम अहमद दिनांक 13.06.19 पंजीकृत किया गया।मामले की जाँच ASI लाल साहब सिंह रेसुब गोण्डा द्वारा की जा रही है।