गोसाईंगंज ! थाना क्षेत्र के सुरौली पांडे का पुरवा में भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य और बीडीसी आशुतोष मिश्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिन्हें आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और आशुतोष के परिवार के सदस्यों ने नम आँखों से श्रधांजलि समर्पित की !
दुख की इस घडी में जिलाध्यक्ष रामेन्द्र राणा ने कहा कि आशुतोष एक मिलनसार व्यक्ति थे जिसकी भरपाई नहीं हो सकती सभी के दुःख में खड़े होने वाले संगठन और संगठन के कार्यकर्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का व्यक्तित्तव था आशुतोष का , ऐसे में भाजयुमो उनके परिवार के साथ हर स्थिति में खड़ा रहेगा , जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता भाजयुमो अपनी लड़ाई जारी रखेगा।
कार्यक्रम में आशुतोष के बड़े भाई अरविन्द मिश्रा, छोटे भाई मृत्युंजय, रमेश मिश्रा, रघुनन्दन मिश्रा, अवधेश पांडेय, उदयभान पाण्डेय, कुलदीप सिंह, धर्मेन्द्र बहादुर प्रिंस , सौरभ पाण्डेय,प्रवीण मिश्रा, राजेश पांडेय, अंकुर तिवारी, प्रणीत बौद्धिक, वेद प्रकाश उपाध्याय, शिवम तिवारी, श्याम बहादुर पांडेय, रमेश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रधांजलि अर्पित की !