लखनऊ/गोण्डा ! विभागीय कार्य हेतु आर पी एफ गोण्डा में नियुक्त निरीक्षक प्रवीण कुमार को लखनऊ स्टेशन पर एक लावारिस बच्चा नज़र आया जिसे उन्होंने तत्काल अपनी सुरक्षा में लेते हुए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया !
ज्ञात हो कि गोण्डा रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ निरीक्षक के पद पर तैनात प्रवीण कुमार मंगलवार को गोण्डा ट्रैन नंबर 12531 से लखनऊ जंक्शन कोर्ट एविडेंस हेतु आये थे ट्रैन से उतरकर रेलवे कोर्ट की तरफ जाते समय उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर एक बच्चा लावारिस हालात में दोपहर लगभग 11:25 बजे मिला, बच्चे से पूछने पर उसने अपना नाम शिवा पुत्र देवी प्रसाद निवासी बरकतबाद जहाँगीरा अमौसी लखनऊ उम्र 10 वर्ष बताया !
श्री कुमार ने उक्त बच्चे को अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल पहले तो अपनी सुरक्षा में लिया फिर स्टेशन पर ही रेलवे चाइल्ड लाइन लखनऊ के प्रतिनिधि को सुपुर्द कर दिया ।