वृक्षों रक्षति रक्षिता: तुम वृक्षों की रक्षा करो वह तुम्हारी रक्षा करेंगे संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ ! वृक्षों रक्षति रक्षिता: आधार वाक्य से प्रेरणा लेते हुए प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में संगोष्ठी आयोजित की गई तथा औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया|
प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द बिजनौर सरोजनी नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमा जोशी रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्रम एवं सेवायोजन ,खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से गीता वर्मा, मनीषा बाजपेई एबीआरसी उपस्थित रहीं| शिक्षकों में आभा शुक्ला ,ऊषा त्रिपाठी ,सुमन दुबे ,छायादीप नसीम सेहर, सरिता यादव , सतीश सिंह, व रीना त्रिपाठी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया| विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षु सुधांशु दीक्षित ,आशीष शुक्ला, अखिलेश सिंह ,आमिर खान ने कार्यक्रम में सहयोग किया तथा संगोष्ठी में अपना मत रखा|
संगोष्ठी में यह बात रखी गई कि यदि हम बच्चों को पेड़ों के लाभ बताएंगे और भविष्य में बच्चे इन पेड़ों की रक्षा करेंगे तो निश्चित रूप से हमारी पृथ्वी एक दिन फिर पेड़ों से हरी भरी हो जाएगी, डॉ प्रेमा जोशी ने बच्चों से टोली बनाकर एक- एक पेड़ गोद लेने तथा उनमें रोज पानी डालने का आश्वासन लिया| वही गीता वर्मा ने कहा कि बच्चों से आशा करते हैं कि अगले वर्ष जब हम इस कार्यक्रम में मिले तो उनके पेड़ स्वस्थ और अच्छे हैं और जो पेड़ ज्यादा स्वस्थ होगा उस बच्चे को पुरस्कृत किया जाएगा|
रीना त्रिपाठी ने कहा की धरती को सुंदर बनाने के लिए यह अति आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि उन पेड़ों के द्वारा शुद्ध जल, शुद्ध वायु ,शुद्ध भोजन और शुद्ध औषधियां हमें मिलती रहे| मनीषा बाजपेई ने बच्चों को औषधीय गुणों के बारे में बताया जिसमें नीम , अर्जुन पाकर, नींबू ,अमलतास और बेल पौधे में मुख्य रहे|
सुमन दुबे की प्रेरणा से बच्चों ने अपने हाथों से कार्ड बना कर आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा कुछ बच्चों ने कविताएं वह गीत के माध्यम से वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा लगाया| अपनी टोलियां के नाम से वृक्षों का आवंटन पाकर बच्चे काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे|
You must be logged in to post a comment.